VIDEO - Why Chacha Bashir wear mixed India vs Pakistan jersey (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच किसी रोमांचक पल से कम नहीं होते। फैंस की दीवानगी क्रिकेट के मैदान से लेकर बाहर तक दिखती है लेकिन एक ऐसे फैन है जिन्हें किसी देश से नहीं लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी से प्यार है और उनके लिए क्रिकेट को मतलब ही वो खिलाड़ी है।
पाकिस्तान के रहने वाले चाचा बशीर जो कि क्रिकेट के इतने बड़े दिवाने है, वो मैच देखने के लिए कही से भी कही तक चले जाते हैं। लेकिन चाचा बशीर का कहना है कि वो सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए ही क्रिकेट को देखते हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।
यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी चाचा बशीर पहुंच चुके हैं। चाचा बशीर को यूएई में भारत और पाकिस्तान की मिक्स जर्सी के साथ देखा गया है।