Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'धोनी के सुपर फैन चाचा बशीर क्यों पहनते हैं भारत-पाकिस्तान की मिक्स जर्सी', थाला नहीं हैं कारण

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच किसी रोमांचक पल से कम नहीं होते। फैंस की दीवानगी क्रिकेट के मैदान से लेकर बाहर तक दिखती है लेकिन एक ऐसे फैन है जिन्हें किसी देश से नहीं लेकिन सिर्फ एक

Shubham Shah
By Shubham Shah October 26, 2021 • 13:59 PM
VIDEO - Why Chacha Bashir wear mixed India vs Pakistan jersey
VIDEO - Why Chacha Bashir wear mixed India vs Pakistan jersey (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच किसी रोमांचक पल से कम नहीं होते। फैंस की दीवानगी क्रिकेट के मैदान से लेकर बाहर तक दिखती है लेकिन एक ऐसे फैन है जिन्हें किसी देश से नहीं लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी से प्यार है और उनके लिए क्रिकेट को मतलब ही वो खिलाड़ी है।

पाकिस्तान के रहने वाले चाचा बशीर जो कि क्रिकेट के इतने बड़े दिवाने है, वो मैच देखने के लिए कही से भी कही तक चले जाते हैं। लेकिन चाचा बशीर का कहना है कि वो सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए ही क्रिकेट को देखते हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।

Trending


यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी चाचा बशीर पहुंच चुके हैं। चाचा बशीर को यूएई में भारत और पाकिस्तान की मिक्स जर्सी के साथ देखा गया है।

आज तक के साथ बातचीत करते हुए चाचा बशीर ने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान की मिली-जुली जर्सी इसलिए पहनते हैं क्योंकि वो उनकी पत्नी हैदराबाद से है और वो पाकिस्तान से हैं। आगे बात करते हुए इस बुजुर्ग क्रिकेट फैन ने कहा कि वो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत-जीते या पाकिस्तान, वो दोनों ही टीमों के लिए दुआ करते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस दौरान चाचा बशीर के साथ पैनल में सुनील गावस्कर, मदन लाल और हरभजन सिंह भी मौजूद थे। चाचा बशीर ने यहां तक कहा कि वो चाहते हैं कि टीमों की जीतने पर उन्हें भारत के लोग मिठाई खिलाए।


Cricket Scorecard

Advertisement