NZ VS BAN 2022: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बे ओवल में खेला जा रहा है। मैच में मेहमान टीम के कप्तान मोमिनुल हक ने काफी अच्छी कप्तानी की है, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम मैच में मेजबान न्यूजीलैंड से काफी आगे नज़र आ रही है। लेकिन इसी बीच मोमिनुल हक ने एक ऐसा डिसिज़न भी लिया, जिससे कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है।
दरअसल मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रॉस टेलर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में कप्तान मोमिनुल हक ने तस्कीन अहमद को बॉल सौंपी। तस्कीन के ओवर में एक बॉल सीधा टेलर के बैट पर जाकर लगी, लेकिन बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल को लगा कि बॉल रॉस टेलर के बैट पर नहीं, बल्कि पैड पर लगा है। जिसके कारण उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू ले लिया। मोमिनुल के इस डिसिज़न के बाद स्क्रिन पर रिप्ले चलाया गया जिसमे साफ-साफ देखा जा सकता था कि बॉल रॉस टेलर के बैट के मिडिल पर लगा है।
This could be the worst review in the history of cricket. #NZvBAN #Cricket pic.twitter.com/DBBzDexiIl
— Eddie Summerfield (@eddiesummers) January 4, 2022
मोमिनुल के इस रिव्यू का जीआईएफ अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखने वाला हर इंसान इस रिव्यू को सबसे बेकार रिव्यू बता रहा है।
We may have just witnessed the worst LBW review ever! Bangladesh took this upstairs. Fair to say Ross Taylor survived the shout pic.twitter.com/ZEYRdcxOD9
— Triple M Cricket (@triplemcricket) January 4, 2022
WORST REVIEW EVER??!
— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) January 4, 2022
Bangladesh lost their last remaining review when THIS was given 'not out' for LBW!
FOLLOW #NZvBAN LIVE:
https://t.co/vIAFgN1IK7 pic.twitter.com/f8CmxEKkpk