Advertisement
Advertisement
Advertisement

Vijay Hazare Trophy: झारखंड को महज 2 रन से मिली पंजाब के खिलाफ जीत, खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारी हुई बेकार

सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (51) की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से झारखंड ने एसएस क्रिकेट कम्यून मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में पंजाब को बेहद करीबी मैच में दो रन

Advertisement
Cricket Image for  Vijay Hazare Trophy Jharkhand Win Against Punjab By Only 2 Runs
Cricket Image for Vijay Hazare Trophy Jharkhand Win Against Punjab By Only 2 Runs (Vijay Hazare Trophy (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Feb 22, 2021 • 10:49 PM

सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (51) की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से झारखंड ने एसएस क्रिकेट कम्यून मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में पंजाब को बेहद करीबी मैच में दो रन से हरा दिया।

IANS News
By IANS News
February 22, 2021 • 10:49 PM

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष के 78 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 45.5 ओवर में 215 रन पर सिमट गई।

Trending

पंजाब की ओर से कप्तान मनदीप सिंह ने 88 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन और अभिषेक शर्मा ने 48 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों के सहारे 56 रन बनाए। हालांकि इन दोनों की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

झारखंड की पारी में शहबाज नदीम 40 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा विराट सिंह ने 27 और अनुकूल रॉय ने 18 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कौल ने तीन विकेट, मयंक मारकंडे ने दो विकेट, संदीप शर्मा और अभिनव शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

पंजाब की पारी में अभिषेक और मनदीप के अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 37 और संवीर सिंह ने 13 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। झारखंड की ओर से वरुण आरोन, राहुल शुक्ला, नदीम और अनुकूल ने दो-दो विकेट और बाल कृष्णा ने एक विकेट लिया।
 

Advertisement

Advertisement