कटक, 28 फरवरी | केदार जाधव (113) के शानदार शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में मंगलवार को दिल्ली को 195 रनों से करारी शिकस्त दी। डीआरआईईएमएस मैदान पर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 367 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 33.4 ओवरों में 172 रनों पर ढेर हो गई।
IN PICS: हार के बाद टीम इंडिया ने की इस तरह की मस्ती, जरूर देखें
महाराष्ट्र ने 79 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद उतरे जाधव ने नौशाद शेख (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की, और फिर निखिल नाइक (63) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 64 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के लगाने वाले जाधव 245 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद निचले क्रम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
गौतम गंभीर ने भी दिखाया कमाल►