Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे कोहली, धवन और इशांत

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | विराट कोहली, शिखर धवन और इशांत शर्मा को 10 से 18 दिसम्बर तक दिल्ली में होने वाले विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली एवें जिला क्रिकेट

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे कोहली, धवन और इशांत
विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे कोहली, धवन और इशांत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2015 • 05:51 PM

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | विराट कोहली, शिखर धवन और इशांत शर्मा को 10 से 18 दिसम्बर तक दिल्ली में होने वाले विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली एवें जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा शुक्रवार को जारी 15 खिलाड़ियों की सूची में गौतम गम्भीर को कप्तान के रूप में पेश किया गया है। डीडीसीए कहा है कि अगर कोहली, इशांत और धवन इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे तो उसके लिए तीन स्थानापन्न खिलाड़ी पहले ही चुन लिए गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2015 • 05:51 PM

शिखर के नहीं खेलने की स्थिति में ध्रुव सोरे उनका स्थान लेंगे। इसी तरह वैभव रावल और विकास टोकस क्रमश: कोहली और इशांत का स्थान लेंगे। अब देखने वाली बात यह होती है कि ये तीन बड़े स्टार कितने मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। कोहली, इशांत और धवन का चयन यह साबित करता है कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित सीरीज के अब होने की कोई सम्भावना नहीं है क्योंकि अगल यह सीरीज तय समय पर होती तो फिर कोहली, धवन और इशांत का चयन घरेलू ट्रॉफी के लिए नहीं होता।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement