Virat Kohli (© IANS)
बर्मिघम, 29 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी और विजय शंकर का बचाव किया है। कोहली ने कहा कि धोनी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। कोहली ने शंकर का बाचव करते हुए कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी अच्छा करने का दम रखते हैं।
भारत को रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वह बेहद आश्वस्त लग रहे थे। उस मैच के लिए हमने उनसे शॉट्स के चयन को लेकर बात की थी। आखिरी मैच में वह एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहे।"