VIDEO: ज़मीन पर रोल होते हुए विजय शंकर ने पकड़ा ऐसा कैच, जडेजा भी हैरान
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में अपने फील्डिंग से सबको चौंका दिया।

विजय शंकर ने अपने पहले ही IPL 2025 मैच में जबरदस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर वानिंदु हसरंगा का एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसमें वे रोल करते हुए गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे। शंकर के इस एक्रोबैटिक कैच ने जडेजा को भी खुश कर दिया, जिन्होंने तुरंत उनकी तारीफ की।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में अपने फील्डिंग से सबको चौंका दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने वानिंदू हसरंगा का ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक ही नहीं, बल्कि खुद रवींद्र जडेजा भी हैरान रह गए। शंकर को इस सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने इसे हाथ से नहीं जाने दिया।
मैच के 15वें ओवर में रवींद्र जडेजा की पहली ही गेंद पर हसरंगा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। वह गेंद को जोर से मारना चाहते थे, लेकिन शॉट सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में ऊंची चली गई। यहां विजय शंकर ने अपनी तेजी दिखाई और आगे की तरफ डाइव लगाते हुए, ज़मीन पर रोल होते हुए एक जबरदस्त कैच लपक लिया। शंकर के इस कैच ने चेन्नई की टीम को नई ऊर्जा से भर दिया।
यहां पर देखिए VIDEO:
Yellove magic in the fieldVijayShankar plucks a beauty to dismiss WaninduHasaranga
Watch the LIVE action https://t.co/nlNC9EgmIbIPLonJioStar RRvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/TmpbzilFZdmdash; Star Sports (StarSportsIndia) March 30, 2025शंकर के इस बेहतरीन कैच के बाद जडेजा खुद उनसे प्रभावित नजर आए और उन्होंने मैदान पर ही उनकी तारीफ की। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बुरी तरह हार गई थी। इस हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और दीपक हूडा की जगह विजय शंकर को मौका दिया।
शंकर को हालांकि इस मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में अपने शानदार प्रयास से साबित कर दिया कि वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
चेन्नई सपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।दोनों टीमों के इंपैक्ट सब:
राजस्थान रॉयल्स के इंपैक्ट सब: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारुखी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, सेम करन।