विजय शंकर ने अपने पहले ही IPL 2025 मैच में जबरदस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर वानिंदु हसरंगा का एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसमें वे रोल करते हुए गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे। शंकर के इस एक्रोबैटिक कैच ने जडेजा को भी खुश कर दिया, जिन्होंने तुरंत उनकी तारीफ की।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में अपने फील्डिंग से सबको चौंका दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने वानिंदू हसरंगा का ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक ही नहीं, बल्कि खुद रवींद्र जडेजा भी हैरान रह गए। शंकर को इस सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने इसे हाथ से नहीं जाने दिया।
मैच के 15वें ओवर में रवींद्र जडेजा की पहली ही गेंद पर हसरंगा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। वह गेंद को जोर से मारना चाहते थे, लेकिन शॉट सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में ऊंची चली गई। यहां विजय शंकर ने अपनी तेजी दिखाई और आगे की तरफ डाइव लगाते हुए, ज़मीन पर रोल होते हुए एक जबरदस्त कैच लपक लिया। शंकर के इस कैच ने चेन्नई की टीम को नई ऊर्जा से भर दिया।