Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rr vs csk

हेडन की नज़रों  में धोनी-विराट नहीं ये क्रिकेटर है IPL 2024 का क्लीन हिटर
Image Source: Google

हेडन की नज़रों में धोनी-विराट नहीं ये क्रिकेटर है IPL 2024 का क्लीन हिटर

By Nitesh Pratap April 24, 2024 • 20:12 PM View: 428

इस बात में कोई शक नहीं है कि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है। इसका अंदाजा उनके टी20 क्रिकेट के आँकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वहीं अपनी तूफानी पारियों की झलक वो आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए भी दिखा रहे है। वहीं पूरन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने आईपीएल 2024 में पूरन को क्लीन हिटर बताया है। उन्होंने ये बात लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच के बाद कही थी। पूरन ने इस मैच में 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। 

हेडन ने कहा कि, "देवदत्त पडिक्कल ने आउट होने से पहले 19 गेंदों का सामना किया, जिससे मार्कस स्टोइनिस पर दबाव पड़ा। लेकिन तभी बड़े शॉट लगाने वाले निकोलस पूरन सामने आते हैं। पूरन इस आईपीएल में यकीनन सबसे क्लीनेस्ट स्ट्राइकर हैं। वह एक शानदार प्रतिभाशाली बल्लेबाज है जो फ्रीली बल्लेबाजी करते है। ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। मार्कस स्टोइनिस ने ऋतुराज गायकवाड़ की तरह एलएसजी की बल्लेबाजी को आकार दिया। दोनों ने जमकर खेला। फिर बड़े हिटर, शिवम दुबे और निकोलस पूरन ने अंत में धमाका कर दिया। दीपक हुड्डा ने भी कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स से योगदान दिया।"

Related Cricket News on Rr vs csk