राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन अब आधिकारिक तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। 15 नवंबर को ट्रेड के जरिए संजू 18 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए, जबकि इसके बदले रविंद्र जडेजा 14 करोड़ और सैम करन 2.4 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स की तरफ गए। लगभग एक दशक तक राजस्थान रॉयल्स का चेहरा रहने वाले संजू ने पहली बार CSK की येलो जर्सी पहनी और दिल की बात कही।
पहली बार येलो जर्सी पहनने का अनुभव बताते हुए संजू ने CSK के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, “मैं इस दिन का काफी समय से इंतज़ार कर रहा था। मैं हमेशा ब्लैक, ब्लू, ब्राउन जैसे डार्क कलर्स में खेला हूं, लेकिन येलो पहनना एक अलग ही एहसास है। जर्सी पहनते ही पॉज़िटिविटी और खुशी महसूस हुई, ऐसा लगा जैसे मैं चैंपियन हूं।”
VIDEO:
"Felt like a champion.” Sanju In Yellove, the spirit chooses you WhistlePodu Yellove pic.twitter.com/Eh4S0G5Am9 Chennai Super Kings (ChennaiIPL) November 19, 2025