विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की विस्फोटक पारी ने सबका ध्यान खींचा है। मुंबई के इस बल्लेबाज़ के प्रदर्शन से पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी काफी प्रभावित नजर आए। अश्विन ने खुलकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से सरफराज को मौका देने की बात कही है। आईपीएल (IPL) 2026 से पहले यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई की ओर से खेलने वाले सरफराज खान इस वक्त घरेलू क्रिकेट में आग उगलते नजर आ रहे हैं। बुधवार (31 दिसंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के शामिल थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सरफराज की जमकर तारीफ की है।
अश्विन ने X(पहले ट्वीटर) पर सरफराज खान के हालिया फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने लिखा कि हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सरफराज के स्कोर 100*, 52, 64 और 73 और अब वही फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी नजर आ रही हैं। हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेली गई अब तक 3 पारीयों में 8 नाबाद, 55 रन और अब 157 की पारी इस बात का सबूत है कि सरफराज किसी दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे, बल्कि उसे तोड़कर अंदर आ रहे हैं।