विजय शंकर और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी, इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए को अनाधिकारिक वनडे में दी मात
वांगारेई (न्यूजीलैंड), 7 दिसम्बर | विजय शंकर (नाबाद 87) और श्रेयस अय्यर (54) के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने शुक्रवार को मेजबान न्यूजीलैंड-ए को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0...
वांगारेई (न्यूजीलैंड), 7 दिसम्बर | विजय शंकर (नाबाद 87) और श्रेयस अय्यर (54) के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने शुक्रवार को मेजबान न्यूजीलैंड-ए को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड-ए ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 308 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे इंडिया-ए ने छह गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
Trending
शंकर ने 80 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि अय्यर ने 54 गेंदों पर पांच चौके जड़े।
उनके अलावा इशान किशन ने 47, कप्तान मनीष पांडे ने 42, शुभमन गिल ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 24 रन का योगदान दिया। स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड-ए की ओर से हेमिश बेनेट और लोकी फग्र्यूसन ने दो-दो जबकि डग ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, मेजबान टीम ने जेम्स नीशम (नाबाद 79), हेमिश रदरफोर्ड (70) और टिम शिफर्ट (59) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंडिया-ए की ओर से सिद्धार्थ कौल को दो और खलील अहमद, नवदीप सैनी और कृष्णप्पा गौतम को एक-एक विकेट मिले। दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच नौ दिसंबर को खेला जाएगा।