महाराष्ट्र में पानी की समस्या को लेकर विनोद कांबली ने सचिन से मांगा जबाव
14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को 30 अप्रैल के बाद होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 मैचों को महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने का आदेश दिया
14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को 30 अप्रैल के बाद होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 मैचों को महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अदालत ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अदालत ने एक बयान में कहा कि वह राज्य में फैली सूखे की बुरी स्थिति को नजरअंदाज नहीं कर सकती।
जिसके कारण सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या ऐसा करने करने से सच्ची में मुंबई में जो पानी कि जो किल्लत है वो कम हो जाएगी।
Trending
लेकिन विनोद कांबली ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर हवा देतें हुए एक नया पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपने पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर के बारे में लिखा है कि इस मुद्दे पर जो सबसे सटीक उत्तर दे सकता है वो कोई नहीं भारत रत्न एसआरटी हैं।
विनोद कांबली का ट्वीटः
Regarding the water crisis in Maharashtra n IPL matches to be shifted.I feel the best person to answer will be Bharat Ratna #srt
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) April 14, 2016
अपने ट्वीटर अकाउंट पर ऐसा लिखकर विनोद कांबली ने फिर से खबरो में बन गए हैं। उनके इस ट्वीट से लगता है कि अपने दोस्त सचिन को अपने साथ विवादों में घसीटना चाहते हैं।
आपको याद हो कि पिछले दिनों कांबली ने एक दोस्तीयारी वाले ऐसे ट्वीट को टैग करके उसपर कैप्शन लिखा था कि “ये बात गलत है।“ उस ट्वीट में यह कहा गया था कि यदि कोई व्यक्ति 7साल से ज्यादा आपसे दोस्ती निभा रहा हो तो समझ लेना चाहिए कि ये दोस्ती लाइफ टाइम तक आपके साथ रहेगी।
लेकिन इस ट्वीट को कांबली ने गलत कहकर एक तरह से सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा था।
कांबली का विवाद वाला ट्वीट-
Wrong . https://t.co/QqF6dJf7Lt
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) March 28, 2016
लेकिन जब मीडिया में ये खबर बन गई तो कांबली ने फिर से ट्वीट कर इस बात को खारिज करते हुए लिखा था। जिसमें वो कह रहे थे कि ऐसी अटकलें ना लगाई जाए, सचिन और मैं हमेशा से दोस्त हैं और रहेगें।
सचिन से दोस्ती है वाला ट्वीट-
"STOP ur Assumptions!!Sachin is my dear friend and will always remain close to my heart!I am perturbed by your off-color remarks.
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) March 29, 2016
गौरतलब है कि कांबली ने कई बार ऐसे बयान भी दिए हैं जिसमें ये कहा गया है कि सचिन ने कभी मेरे साथ दोस्ती नहीं निभाई है, बड़े मंच पर सचिन ने कभी मेरा नाम नहीं लिया है। आपको बता दें कि ये ईशारा सचिन के रिटायरमेंट स्पिच को लेकर था। सचिन ने अपने रिटायरमेंट स्पिच में अपने सभी दोस्तों के नाम लिए थाे लेकिन विनोद कांबली के नाम को नहीं लिया था।