आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज़ों ने हमेशा खास छाप छोड़ी है। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, कई दिग्गजों ने बड़े मंच पर रन बरसाए हैं। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर रन बनाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती, लेकिन भारत के कुछ बल्लेबाज़ों ने इस टूर्नामेंट को अपना पसंदीदा मंच बना लिया। इनके प्रदर्शन ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है।
1. विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 35 मैचों में 1292 रन बनाए हैं और उनका औसत शानदार 58.72 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए और बड़े मुकाबलों में लगातार मैच जिताऊ पारियां खेलीं।