टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को उनके फनी अंदाज के लिए भी काफी जाना जाता है। फैंस रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के अलावा उनकी कॉमिक टाइमिंग के भी फैन हैं। हालांकि कभी-कभी रोहित न चाहते हुए भी काफी फनी हो जाते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि वायरल हो रहा यह वीडियो लॉकडाउन के समय का है जब रोहित शर्मा ने कई क्रिकेटरों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान इंट्रेक्ट किया था। रोहित शर्मा को लॉकडाउन के मौकों पर कई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। रोहित शर्मा की लगभग सभी बातचीतों में एक बात कॉमन थी।
रोहित शर्मा लगभग हर बातचीत के वक्त यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि आपका इंटरनेट कनेक्शन खराब है। चहल से बातचीत के दौरान रोहित ने कहा, 'चहल आपका नेटवर्क खराब है। नेटवर्क ठीक कर अपना तू।' जिसपर चहल कहते हैं, 'भैया मेरा एकदम परफेक्ट है आप अपना ठीक करो।'