Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने 

टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारुपों में सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी वाली...

Advertisement
विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Dec 07, 2020 • 10:29 PM

टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारुपों में सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी जबकि उसके बाद उसने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी।

IANS News
By IANS News
December 07, 2020 • 10:29 PM

भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी-20 सीरीज ड्रॉ कराई थी जबकि इस बार उसने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को सिडनी में खेला जाएगा।

Trending

भारत ने 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2007-08 में त्रिकोणीय सीरीज भी अपने नाम की थी।

धोनी हालांकि भारत को टेस्ट सीरीज जिताने में विफल रहे थे और 2011-12 में उसे चार मैचों की टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। भारत ने 2015-16 में भी वनडे सीरीज 1-4 से गंवाई थी। धोनी की कप्तानी में ही भारत को 2014-15 में 0-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में 2007-08 में त्रिकोणीय सीरीज जीतने से पहले भारत ने एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज नहीं जीती थी।

जहां, भारत ने एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारुपों में सीरीज जीती है, तो वहीं टेस्ट खेलने वाले एशिया के टॉप तीन देश-पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में से किसी ने भी अब तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
 

Advertisement

Advertisement