हैप्पी बर्थडे विराट कोहली: पिता की मौत के वक्त आंखों से नहीं टपके थे एक भी आंसू, रह गए थे सन्न
विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट कोहली से जुड़ा एक किस्सा बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बचपन में कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था।
Virat Kohli age: विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं। विराट कोहली के बर्थडे पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं किंग कोहली से जुड़ा वो किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। विराट बचपन में अपने पिता के काफी करीब थे। कम उम्र में ही विराट ने अपने पिता को खो दिया था। विराट कोहली के जीवन का ये पहलू काफी दर्दनाक था जिससे बेहद कम लोग परिचित हैं।
विराट कोहली ने एमी पुरस्कार विजेता पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में अपने पिता प्रेम कोहली के बारे में खुलकर बातचीत की थी। विराट कोहली ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था जब मेरे पिता का निधन हुआ। मुझे टीम के लिए अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी। सुबह के ढाई बजे मेरे पिता का देहांत हुआ।'
Trending
विराट कोहली ने आगे कहा, 'मैंने पापा को आखिरी सांस लेते हुए देखा था। उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी। हम आसपास के डॉक्टरों के यहां गए, लेकिन रात इतनी ज्यादा हो गई थी कि किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। फिर हम उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन दुर्भाग्य से तब तक उनका निधन हो चुका था। मेरे पापा की मौत के बाद परिवार के सभी लोग टूट गए और रोने लगे थे लेकिन मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे और मैं सन्न था।'
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) November 4, 2022
यह भी पढ़ें: मैं GOAT नहीं हूं, मेरे लिए केवल ये 2 लोग इसके काबिल हैं: विराट कोहली
विराट कोहली के पिता का निधन 19 दिसंबर 2006 को हुआ। विराट के पिता ने जब दुनिया को अलविदा कहा तब उनकी उम्र महज 54 साल ही थी। उनके निधन की वजह ब्रेन स्ट्रोक थी। विराट उस वक्त केवल 18 साल के थे। कोहली इतने मजबूत थे कि दिल्ली और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच को खेलने के बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।