Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैं GOAT नहीं हूं, मेरे लिए केवल ये 2 लोग इसके काबिल हैं: विराट कोहली

विराट कोहली को GOAT कहा जाता है। GOAT मतलब ग्रेटेसट ऑफ ऑल टाइम। एक सवाल के जवाब में विराट ने बताया कि उनकी नजर में वो GOAT नहीं बल्कि ये दो लोग GOAT हैं।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli Says Sachin Tendulkar And Viv Richards Are Goat
Cricket Image for Virat Kohli Says Sachin Tendulkar And Viv Richards Are Goat (virat kohli GOAT)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 28, 2022 • 05:11 PM

विराट कोहली ने कुछ इस तरह से अपनी कहानी लिखी है कि जब तक पृ्थ्वी पर क्रिकेट जीवित रहेगा तब तक उनका नाम भी रहेगा। वनडे हो टेस्ट हो फिर टी-20 विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने के अलावा रनों का अंबार लगाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगाने वाले विराट कोहली को GOAT कहा जाता है। GOAT का मतलब Greatest Of All Time यानी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ होता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 28, 2022 • 05:11 PM

हालांकि, विराट कोहली ने अपने आप को GOAT मानने से इंकार कर दिया है। विराट कोहली का कहना है कि उनके लिए केवल ये 2 खिलाड़ी GOAT कहलाने की काबिलियत रखते हैं। विराट कोहली ने इसके लिए सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज़ के विव रिचर्ड्स को चुना है।

Trending

स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा,'नहीं, मैं अपने आप को GOAT नहीं समझता हूं। मेरे अनुसार इस उपाधि के लिए दो ही खिलाड़ियों के नाम होने चाहिए सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स। मालूम हो कि इससे पहले भी विराट कोहली से एक इंटरव्यू के दौरान इसी से रिलेटेड सवाल पूछा गया था।

यह भी पढ़ें: सिंकदर रज़ा को खरीद सकती हैं यह 3 टीमें, मिल सकते हैं करोड़ो रूपए

जिसपर कोहली का रिएक्शन देखते बनता था। प्रेस कॉन्फ्रेंस किंग कोहली से सवाल पूछते हुए कहा, 'सर लोग आपको GOAT क्यों कहते हैं?' विराट कोहली ने इस सवाल को सुना और फिर मुस्कुरा दिया। विराट कोहली का ये रिएक्शन प्योर गोल्ड था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था।

Advertisement

Advertisement