Cricket Image for Sikandar Raza Can Be Picked Either Csk Mumbai Indians Or Rcb In Auction (Sikandar Raza)
जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिंकदर रज़ा ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। सिंकदर रज़ा इस साल के अंत में आईपीएल ऑक्शन में बिक सकते हैं इस बात की संभावना काफी ज्यादा है। सिंकदर रज़ा की हालिया फॉर्म को देखते हुए इन 3 में से कोई एक टीम करोड़ों की बोली लगाकर उन्हें खरीद सकती है।
चैन्नई सुपर किंग्स: धोनी की टीम CSK के लिए लिए पिछला आईपीएल काफी खराब रहा था। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि रवींद्र जडेजा इस साल चैन्नई का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में सिंकदर रज़ा वो खिलाड़ी बन सकते हैं जो जडेजा की कमी भर दें। धोनी हमेशा से ही ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर जोर देते हैं।

