ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला। दरअसल, जैसे ही भारत को मार्नस लाबुशेन का विकेट मिला वैसे ही भारतीय खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था। इस दौरान विराट ऑस्ट्रेलियाई फैंस से पंगा लेते हुए भी नजर आए।
ये मज़ेदार घटना 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटित हुई जब नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर मार्नस लाबुशेन गली में यशस्वी जायसवाल द्वारा लपके गए। लाबुशेन को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ कि वो लपके गए जबकि भारतीय खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। इसी बीच विराट कोहली विकेट का जश्न मनाते हुए जायसवाल के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया।
इसके बाद विराट ने अपने मुंह पर उंगली रखककर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से चुप रहने को कहा। विराट का ये रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को 64 रन पर आउट किया और उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Kirkit Expert (@expert42983) December 7, 2024