Advertisement

IND vs AUS: विराट कोहली,अंजिक्य रहाणे ने जड़ा शानदार अर्धशतक,भारत ने बनाए 3 विकेट पर 172 

पर्थ, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत ने यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया। आस्ट्रेलिया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 15, 2018 • 15:45 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Advertisement

पर्थ, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत ने यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। इस लिहाज से भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

दिन का खेल खत्न होने तक कप्तान विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Trending


इन दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 181 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए हैं तो वहीं उप-कप्तान रहाणे ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है। 

इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया। 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 के स्कोर के साथ की थी। उसने दूसरे दिन अपने खाते में 49 रन जोड़े। 

मेहमान टीम के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 58 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 50 रनों का योगदान किया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement