Virat Kohli and Anushka Sharma ()
नई दिल्ली,21 अप्रैल (CRICKETNMORE)। प्यार को जितना छुपाया जाए वह छुप नहीं सकता कभी न कभी जुबान पर आ ही जाता है। इस कहावत का यथार्थ विराट कोहली ने कुछ यूं साबित किया । कोहली ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं अपने प्यार के लिए जान भी दे सकता हूं। उनके इस बयान से साबित हो गया कि वह अनुष्का को कितना प्यार करते हैं।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अनुष्का के पोस्टर जलाने के ऊपर उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में हार के बाद अनुष्का के पुतले जलाने और फोटो जलाने से मैं अभी भी आहत हूं, यह सही बात नहीं है। अनुष्का को दोष देना भयानक है। लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं। अनुष्का और मैं एक दूसरे की देखभाल और सम्मान करते हैं। शादी के सवालों पर चुप्पी साधते हुए विराट ने कहा यह निजी सवाल है।
एजेंसी