VIDEO: दिनेश कार्तिक के सवालों का कोहली ने दिया जवाब, कहा-'सरेंडर नहीं करूंगा'
England vs India Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सात बातचीत की है।
England vs India Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत की है। विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सवालों का खुलकर जवाब दिया है। दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली से पहला सवाल पूछा-'इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के विराट कोहली के लिए क्या मायने हैं?' वहीं DK का दूसरा सवाल था कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए क्या चाहिए?
विराट कोहली ने DK के दूसरे सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए काफी पागलपन चाहिए। हर दिन मेहनत चाहिए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आपको खुद से कहना होगा कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और मैं ऐसी सिचुएशन में आने के लिए तैयार हूं जो मुश्किल हो टेस्ट मैच के हर दिन और पूरे टेस्ट मैच में। आपको इस तरह के वर्कलोड और मेंटललोड के लिए तैयार रहना पड़ेगा।'
Trending
विराट ने पहले सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना कहीं पर भी टेस्ट सीरीज और टेस्ट मैच जीतने के बराबर होगी। ये चीजें कभी भी मेरे करियर में मेरे लिए कोई माइलस्टोन नहीं होंगी। हम फील्ड पर जाते हैं और कंपीट करते हैं ये चीज मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है।'
Special interview of Virat Kohli coming up on Wednesday with Dinesh Karthik on Sky Sports. pic.twitter.com/GLQiB2QDag
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2021
विराट कोहली ने आगे कहा, 'इंडियन क्रिकेट के लिए इंग्लैंड में सीरीज जीतना वाकई बहुत बड़ी बात होगी। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन फिर भी मेरे लिए कल्चर ज्यादा मायने रखते हैं। अगर हम टेस्ट मैच हार भी रहे होंगे तबभी मैं जीत के लिए ही जाऊंगा। ना की सरेंडर कर दूंगा या फिर टेस्ट मैच के तीसरे या चौथे दिन ड्रॉ के लिए जाऊंगा। ये मेरे लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मेरे लिए माइलस्टोन के कोई मायने नहीं हैं। अगर मैं माइलस्टोन के लिए खेलता तो जो मैंने अपने करियर में अचीव किया है उसका आधा भी ना कर पाता।