भारत के खिलाफ़ कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ चले या ना चले लेकिन ट्रैविस हेड का बल्ला आग उगलता ही है और पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भी यही देखने को मिला। एकतरफ से ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते जा रहे थे लेकिन ट्रैविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा। ये विस्फोटक बल्लेबाज़ पहली पारी में सस्ते में आउट हो गया था, लेकिन दूसरी पारी में हेड ने टीम इंडिया को फिर से तंग किया।
हेड टीम इंडिया के खिलाफ एक और शतक के करीब थे लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से संकटमोचक बनते हुए हेड को 89 रन पर आउट कर दिया। बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर एक तेज़ गेंद फेंकी और हेड ने इस गेंद से छेड़खानी करने की कोशिश की जिसके बाद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने आसान कैच पकड़कर हेड की पारी का अंत कर दिया।
पंत के कैच पकड़ते ही जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था। इन दोनों ने ही शेर की तरह दहाड़ते हुए हेड के विकेट का जश्न मनाया और हेड को एक अग्रेसिव सेंड ऑफ दिया। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) November 25, 2024