विराट कोहली और सिराज ने बनाया मास्टरप्लान, 2 गेंद बाद जाल में फंसे मार्को जानसेन
विराट कोहली बेशक टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर जो प्लान बनाया वो कोई कप्तान ही बना सकता था।
India vs South Africa 2nd Test: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रिका को पहली पारी में 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
हालांकि, सिराज ने शुरू से ही अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा। एडेन मारक्रम से लेकर मार्को जानसेन तक कोई भी बल्लेबाज सिराज के सामने टिक ना सका और नतीजा अफ्रीकी टीम सिर्फ 55 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में कप्तान तो रोहित शर्मा थे लेकिन विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस को विराट की कप्तानी की याद दिला दी।
Trending
दरअसल, हुआ ये कि जब मार्को जानसेन बल्लेबाजी कर रहे थे तब विराट कोहली ने स्लिप्स से सिराज को इशारा किया कि वो जानसेन को आउट स्विंगर डालें। इसके बाद सिराज ने अपने पुराने कप्तान की बातों पर अम्ल किया और 2 गेंद बाद ही विराट का प्लान कामयाब रहा और सिराज की आउट स्विंग गेंद पर जानसेन के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर केएल राहुल ने आसान सा कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया।
Virat Kohli's plan worked Brilliantly! #Cricket #SAvIND #India #TeamIndia #MohammedSiraj #ViratKohli pic.twitter.com/yMh2aPrONU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 3, 2024
Also Read: Live Score
जैसे ही विराट का प्लान सफल हुआ उनका रिएक्शन देखने लायक था। इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर पर एडेन मारक्रम के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद सिराज के कहर के आगे कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। काइल वेरेन ने 15 रन और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। उनके अलावा बाकी 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। गेंदबाजों के कमाल के बाद अब भारतीय बल्लेबाजों पर इस मैच को आगे लेकर जाने का दारोमदार होगा।