रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टॉस के दौरान एक मज़ेदार दृश्य देखने को मिला।
टॉस के दौरान विराट कोहली ने सिक्का उछाला और संजू सैमसन ने कॉल किया। सिक्का विराट के पक्ष में गिरा और विराट कोहली ने टॉस भी जीत लिया लेकिन आरसीबी के कप्तान को लगा कि वो टॉस हार गए हैं और वो संजू को आगे करके खुद पीछे चले गए। लेकिन कमेंटेटर जैसे ही संजू से पूछने लगे कि आप टॉस जीतकर क्या करेंगे?
तभी संजू के कुछ भी बोलने से पहले विराट को याद आता है कि वो टॉस जीत चुके हैं और वो संजू को पीछे करते हैं और कहते हैं कि वो पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर रहे हैं। दरअसल, विराट ने भी टॉस के दौरान कहा कि वो इतने टॉस हारते हैं कि उन्हें खुद यकीन नहीं हुआ कि वो आज टॉस जीत चुके हैं।
Hahaha the best #RCBvRR pic.twitter.com/GB55I268th
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) April 22, 2021