Virat Kohli and Suresh Raina: 11 साल पहले साल 2011 में, टीम इंडिया ने श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत हासिल करके दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर बहुत बड़ा जश्न मनाया था। इस बीच टीम इंडिया के जश्न के दौरान हुई एक मजेदार घटना की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।
11 साल पुराना वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उसमें युवा विराट कोहली और सुरेश को वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। कोहली और रैना विक्ट्री लैप का हिस्सा थे और उनके हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी। वीडियो में उनके ठीक करीब एक शख्स चलता हुआ नजर आ रहा है।
सुरेश रैना और विराट कोहली को मस्ती सूझती है और दोनों जानबूझकर शख्स के सिर पर ट्रॉफी मार देते हैं। जैसे ही ट्रॉफी बूढ़े आदमी के सिर पर लगती है वैसे ही दोनों खिलाड़ी ऐसा रिएक्ट करते हैं जैसे अनजाने में ये घटना हुई हो। कुछ देर बाद विराट और रैना दोनों हंसते हुए नजर आते हैं।
Caught on camera. Kohli and Raina deliberately hitting a guy on his head with the 2011 World Cup trophypic.twitter.com/51Dg8Elg5j
— cricBC (@cricBC) November 15, 2022