भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास ज़रूर करते हैं। चाहे वो शानदार बल्लेबाज़ी हो या फिर एनर्जी से भरी फील्डिंग, कोहली अपने फैंस को कभी बोर नहीं होने देते। फील्डिंग के दौरान कभी डांस मूव्स, कभी भीड़ से जोश बढ़ाने के इशारे, तो कभी विपक्षी खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए उनकी मौजूदगी लगातार चर्चा में रहती है।
हालांकि, इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में विराट का एक अलग ही रूप देखने को मिला। इस बार उनका गुस्सा किसी विरोधी खिलाड़ी पर नहीं, बल्कि खुद पर था। विराट का खुद पर गुस्सा निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए विराट कोहली से एक आसान सी गलती हो गई। वो गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं पाए।
इस गलती से कोहली इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने गेंद को फुटबॉल की तरह ज़ोर से किक मारने की कोशिश की। राहत की बात ये रही कि गेंद उनके पैर से नहीं लगी, वरना चोट लगने का खतरा भी हो सकता था। विराट का ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस कोहली को अक्सर आक्रामक अंदाज़ में देखते आए हैं, लेकिन इस तरह खुद पर गुस्सा निकालते हुए देखना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था। हालांकि, कुछ ही पलों में विराट ने खुद को संभाला और फिर से पूरे फोकस के साथ फील्डिंग में जुट गए। उनके इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli looks disappointed after his fumble.
— Suprvirat (@Mostlykohli) January 18, 2026
His commitment towards the game pic.twitter.com/Bmc2MBmyEj