Advertisement

WATCH: दिल्ली के डगआउट में पहुंचे विराट कोहली, फिर ईशांत शर्मा संग लगाए ठहाके

आईपीएल 2023 का 50वां मैच विराट कोहली अपने होम ग्राउंड दिल्ली में खेल रहे थे और ऐसे में उन्हें अपने पुराने साथी भी मिले जिनमें से एक ईशांत शर्मा भी थे।

Advertisement
Cricket Image for WATCH: दिल्ली के डगआउट में पहुंचे विराट कोहली, फिर ईशांत शर्मा संग लगाए ठहाके
Cricket Image for WATCH: दिल्ली के डगआउट में पहुंचे विराट कोहली, फिर ईशांत शर्मा संग लगाए ठहाके (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 07, 2023 • 03:25 PM

आईपीएल 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात देकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जोकि विराट कोहली का होम ग्राउंड है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 07, 2023 • 03:25 PM

इस मैच में जितनी लाइमलाइट दिल्ली की टीम पर थी उतनी ही विराट कोहली पर भी थी क्योंकि ये मैच देखने के लिए विराट के पारिवारिक सदस्य भी पहुंचे हुए थे वहीं, विराट जब मैदान पर उतरे तो उन्हें अपने पुराने साथी भी मिले और इन्हीं पुराने साथियों में से एक थे ईशांत शर्मा, जिनके साथ विराट काफी मस्ती करते हुए दिखे। मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली को ईशांत शर्मा के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।  

Trending

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में जाकर ईशांत के साथ मौज-मस्ती करते हैं और ठहाके भी लगाते हैं। इसके अलावा विराट अक्षर पटेल और बाकी खिलाड़ियों के साथ भी हंसी मजाक करते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और काफी शेयर भी कर रहे हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

हालांकि, कोहली की आरसीबी ये मैच हार गई पर उन्हें विराट के बल्ले से अर्द्धशतक जरूर देखने को मिला जिसने उनका दिन जरूर बना दिया होगा। अगर मौजूदा सीजन की बात करें तो ये इस सीजन में आरसीबी की पांचवीं हार है और अब आगे आने वाले मुकाबले इस टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि ज्यादातर टीमें आरसीबी की ही तरह मझधार में फंसी हुई हैं और अब कहीं न कहीं आखिरी फेस में जो टीमें अच्छा खेलेंगी उनके प्लेऑफ में जाने के चांस ज्यादा होंगे। ऐसे में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के साथ-साथ बाकी बल्लेबाजों को भी अपना हाथ ऊपर उठाना होगा।

Advertisement

Advertisement