विराट कोहली ()
31 अगस्त,कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट साल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 131 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 82.45 की औसत और 103.65 के स्ट्राइक रेट से 907 रन बना लिए हैं। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 6 अर्धशतक जड़े। उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ, उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर और आज श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा।