26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाते हुए 87 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली औऱ राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का 12वां अर्धशतक था, जबकि गांगुली और द्रविड़ ने 11 अर्धशतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। तेंदुलकर ने 15 बार ये कारनामा किया है। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका