इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में भारत को 50 साल बाद मिली टेस्ट जीत के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एक देश के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली की कप्तानी में यह भारतीय टीम की दसवीं जीत थी।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं। जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैच जीते थे। तीसरे नंबर पर भी कोहली ही काबिज हैं। उनकी अगुआई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।
Virat Kohli becomes the first Indian captain to win 10 or more Tests against a country.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 6, 2021
10* - Virat Kohli v ENG
8 - MS Dhoni v AUS
7 - Virat Kohli v SA
6 - Sourav Ganguly v ZIM
6 - Virat Kohli v SL
6 - Virat Kohli v WI#ENGvIND