विराट कोहली ने पहले ही ओवर में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL इतिहास के पहले बल्लेबाज बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (4 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे कोहली ने मुकेश...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (4 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे कोहली ने मुकेश चौधरी द्वारा डाले गए पहले ही ओवर में पांच गेंदों का सामना किया किया और आईपीएल 5000 गेंद खेलने का रिकॉर्ड बना दिया।
टूर्नामेंट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
Trending
आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन हैं। जिन्होंने अब तक 4810 गेंदों का सामना किया है। बता दें कि कोहली और धवन के नाम ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।
4429 गेंद के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर और 4062 गेंद के साथ दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं।
Virat Kohli becomes the first player to face 5000 balls in IPL.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 4, 2022
Most balls faced:
5011* - Virat Kohli
4810 - Shikhar Dhawan
4429 - Rohit Sharma
4062 - David Warner
4042 - Suresh Raina#IPL2022 #RCBvCSK
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। बैंगलोर की शुरूआच अच्छी रही और कोहली ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 62 रन जोड़े। जो बैंगलोर की इस सीजन पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।