शतकों के मामले में विराट कोहली ही केवल ऐसे एक्टिव क्रिकेटर मालूम पड़ते हैं जो सचिन तेंदुलकर के सबसे करीब हैं। विरा कोहली के नाम अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं। जब आप महान सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना की बात करते हैं, तो केवल एक नाम विराट कोहली ही दिमाग में आता है। सचिन के बाद भारत के सबसे शानदार और प्रतिस्पर्धी बल्लेबाज कोहली मॉर्डन क्रिकेट में एकमात्र ऐसे क्रिकेटर लग रहे हैं जिनके पास रिकॉर्ड के मामले में महान तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है। वनडे क्रिकेट में 43 एकदिवसीय शतकों के साथ वो तेंदुलकर से सिर्फ 6 शतक पीछे हैं।
HT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ओकले स्पोर्ट्स मार्केटिंग के प्रमुख अश्विन कृष्णन ने कई साल पहले युवा विराट कोहली से मुलाकात के पल को याद किया है। जहां, विराट ने उनसे कहा था कि वो कम से कम वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पकड़ लेंगे।
अश्विन कृष्णन ने कहा, 'विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड अभूतपूर्व है और वो सचिन के उस रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहा हैं। मैं आपको एक छोटी सी कहानी बताता हूं। 2013 में, हम विराट को साइन कर रहे थे। हम वहां बैठे थे। विराट अपने मैनेजर बंटी के साथ आए थे और मैं मुंबई से वहां पहुंचा था। मैं बस उसे साइन करने के लिए नीचे गया था। विराट वहां बैठे थे 24 साल के विराट कोहली के उस वक्त 9 शतक थे। उन्होंने मुझसे कहा,'वन-डे में तो मैं पाजी (सचिन) को पकड़ लूंगा। पाजी के 49 शतक हैं।'
