टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। बच्चा हो बड़ा हो या बूढ़ा हर कोई किंग कोहली का फैन है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ा एक पुराना वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसमें मीडिया से मुखातिब होने के दौरान एक लड़की विराट कोहली से फिल्मों में एंट्री करने को लेकर सवाल कर रही होती है। विराट कोहली पहले तो लड़की के सवाल से थोड़ा सा शर्मा जाते हैं और उसके बाद बिंदास तरीके से जवाब देते हैं।
लड़की ने विराट कोहली से पूछा, 'हाय विराट मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप सबसे पहले तो इतने हैंडसम लगते हैं। टैटू-शैटू भी बनवाया हुआ है, क्यूट भी हैं, डिंपल भी पड़ते हैं। मूवीज में क्यों नहीं आ जाते हीरोईन मैं बन जाऊंगी।'
लड़की के सवाल का जवाब देते हुए किंग कोहली कहते हैं, 'मुझे मूवीज में आने का इंटरेस्ट ही नहीं है यार। मूवीज देखता हूं जब टाइम मिलता है तब लेकिन, उस तरफ जाने का कोई इंटरेस्ट नहीं है।' ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट कोहली की किसी फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछा है इससे पहले भी विराट से तमाम पर इस तरह के सवाल पूछे जा चुके हैं।