एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की ऐसी आंधी आई जो हांगकांग को अपने साथ उड़ा ले गई। भारत की धीमी शुरुआत के बाद इन दोनों ने ऐसे गियर बदले कि हांगकांग को पता ही नहीं चला कि उनके साथ हुआ क्या। इन दोनों के अर्द्धशतक की बदौलत ही टीम इंडिया 192/2 का स्कोर बनाने में सफल रही।
इस दौरान विराट ने अपना 31 वां टी20 अर्धशतक बनाया लेकिन यादव ने तो अपनी बल्लेबाज़ी से मेला ही लूट लिया। भारत की पारी के आखिरी ओवर में, सूर्यकुमार यादव ने चार छक्कों सहित 26 रन बनाकर अपनी टीम को 190 के पार पहुंचाया। सूर्या ने अंत तक नाबाद रहते हुए 26 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले।
सूर्या की ये पारी ऐसी थी कि विराट कोहली भी पारी के अंत में उनकी सराहना करते हुए अपना सिर झुकाकर उन्हें सलाम करते हुए दिखे। विराट का ये सलाम देखकर सूर्या भी हंसने लगे और देखते ही देखते उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। सूर्या की आतिशी पारी के अलावा विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी की और नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली।
— Bleh (@rishabh2209420) August 31, 2022