आईपीएल 2023 के 24वें मैच में जब आरसीबी की टीम 227 रनों का पीछा करने उतरी तो आरसीबी फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और पहले ही ओवर में आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने आउट किया और विराट को आउट करने के बाद उनका जश्न देखने लायक था।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने स्टंप्स से हटकर जगह बनाई और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड से टकराने के बाद स्टंप्स पर जा लगी और गिल्ली गिर गई। अगर विराट की किस्मत अच्छी होती तो शायद ये गेंद स्टंप्स पर ना लगकर कहीं और चली जाती। विराट को सिर्फ 6 रन पर आउट करने के बाद आकाश सिंह खुशी से उछलते हुए दिखे।
जबकि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में स्तब्ध नजर आई। विराट के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, अपने शुरुआती विकेट गंवाने के बाद आरसीबी के दो सीनियर बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और इस चेज़ को दिलचस्प बना दिया। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके आरसीबी को मैच में वापस ला खड़ा किया।