कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड
15 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली एतेहासिक जीत में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वन डे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 351 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते
15 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली एतेहासिक जीत में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वन डे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 351 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर लिया। VIDEO: बेन स्टोक्स ने अपनी शातिर चाल से चेस मास्टर कोहली को किया आउट
वन डे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा कर के जीत दिलाने में यह कोहली की 15वीं सेंचुरी है। उन्होंने यह कमाल 59 पारियों में किया है। तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 124 पारियों में 14 शतक बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर हैं। अनवर ने 59 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 शतक जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसके साथ ही कोहली ने सबसे कम पारियों में 27 शतक जड़ने के मामले में भी तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। VIDEO: कप्तान कोहली ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन समेत पोटिंग को पछाड़ा
Trending
कोहली ने अपनी 169वीं पारी में 27वां वन डे शतक पूरा किया। सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 254, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने 308 और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 404 पारियां खेली थी।