जब से विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक मांगा, तभी से उनकी मां की तबीयत को लेकर मीडिया में कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं। कुछ मीडिया चैनल्स और पोर्टल्स ने ये बताया कि विराट की मां सरोज कोहली की तबीयत ठीक नहीं है और इसीलिए वो पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लेकर अपनी मां के साथ हैं लेकिन अब विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने सामने आकर इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दी है।
विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां सरोज कोहली के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों को खारिज कर दिया और फैंस के साथ-साथ मीडिया से भी उचित जानकारी के बिना फर्जी खबरें न फैलाने की अपील की। विकास कोहली की पोस्ट के आने के बाद कम से कम इतना तो साफ हो गया है कि विराट के ब्रेक लेने की वजह उनकी मां की तबीयत नहीं बल्कि कुछ और है।
विकास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को खारिज करते हुए लिखा, "मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में ये फर्जी खबर चारों ओर फैल रही है। मैं स्पष्ट कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं। साथ ही मैं सभी से और मीडिया से भी अनुरोध करूंगा कि उचित जानकारी के बिना ऐसी खबरें न फैलाएं। चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।''
Instagram Post By Virat Kohli's brother!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 31, 2024
The rumours floating regarding Kohli's mother are fake.#Cricket #INDvENG #ViratKohli #IndianCricket pic.twitter.com/lYpa8IMGL1