एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू हो रही है और फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस एशिया कप में भारतीय रन मशीन विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी। इस साल के एशिया कप में किंग कोहली कई रिकार्ड्स तोड़ते हुए नजर आ सकते है। तो हम आपको उन्हीं रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है। आपको बता दे कि भारत एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
एशिया कप में इन खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं कोहली
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 11 मैचों में 61.30 के औसत से 613 रन दर्ज है। वो इस साल के एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी (648) और महेला जयवर्धने (674) को पीछा छोड़ सकते है। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन 1,220 रन सनथ जयसूर्या ने बनाये है। दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा (1075) और तीसरे नम्बर पर सचिन तेंदुलकर (971) काबिज है।