Advertisement
Advertisement
Advertisement

'न्यूज़ के लिए कुछ भी बकवास करते हैं', विराट पर सवाल उठाने वालों पर भड़के कोच राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ये लोग न्यूज़ में आने के लिए कुछ भी बातें करते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 10, 2024 • 13:19 PM
'न्यूज़ के लिए कुछ भी बकवास करते हैं', विराट पर सवाल उठाने वालों पर भड़के कोच राजकुमार शर्मा
'न्यूज़ के लिए कुछ भी बकवास करते हैं', विराट पर सवाल उठाने वालों पर भड़के कोच राजकुमार शर्मा (Image Source: Google)
Advertisement

पिछले कुछ वक्त से टी-20 फॉर्मैट में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बहस देखने को मिली है और ये सिलसिला आईपीएल 2024 में भी जारी है। विराट ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक लगाया था जिसके बाद आलोचकों ने उनके धीमे स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए लेकिन अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इन आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि लोग सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए ये बातें कर रहे हैं।

कोहली का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक, आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक था। उनके इस शतक के बावजूद आरसीबी केवल 183 रन ही बना सकी थी जिससे आलोचकों ने सारा कसूर विराट की पारी को ठहराया। राजस्थान ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा भी आसानी से कर लिया और आरसीबी को एक और हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली का स्ट्राइक रेट उनका दुश्मन बनता दिखा लेकिन उनके कोच ने उनका बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Trending


स्टार बल्लेबाज के बचपन के कोच ने इंडिया न्यूज पर बोलते हुए कहा, "कुछ लोग जो ये बकवास कह रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें मैच का संदर्भ नहीं पता, मैच की स्थिति क्या थी और टीम किस तरह संघर्ष कर रही थी। वो केवल खबरों में रहने के लिए बोलते हैं। सिर्फ इसलिए कि जब भी आप किसी सामान्य खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो आप समाचारों की सुर्खियों में नहीं आ पाते, लेकिन अगर आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो आपको समाचारों की सुर्खियों मिल जाती हैं।"

कोहली के बचपन के कोच ने ये भी कहा कि एक लॉबी आरसीबी स्टार के खिलाफ एजेंडा चला रही है। उन्होंने कहा, “देखिए, ये एक लॉबी है जो एक एजेंडा चला रही है। वो बस एक एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं और प्रशंसकों या सच्चे विश्लेषकों के रूप में हमें उनके एजेंडे की परवाह नहीं है। देखिये राजा तो राजा ही रहेगा। जो व्यक्ति क्रिकेट का 'सी' भी जानता है वो कभी ऐसी बकवास नहीं करेगा।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में कोहली के नाम फिलहाल 146.29 की स्ट्राइक रेट से 316 रन हैं और ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास है लेकिन अफसोस की बात ये है कि विराट के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement