पिछले कुछ वक्त से टी-20 फॉर्मैट में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बहस देखने को मिली है और ये सिलसिला आईपीएल 2024 में भी जारी है। विराट ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक लगाया था जिसके बाद आलोचकों ने उनके धीमे स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए लेकिन अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इन आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि लोग सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए ये बातें कर रहे हैं।
कोहली का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक, आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक था। उनके इस शतक के बावजूद आरसीबी केवल 183 रन ही बना सकी थी जिससे आलोचकों ने सारा कसूर विराट की पारी को ठहराया। राजस्थान ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा भी आसानी से कर लिया और आरसीबी को एक और हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली का स्ट्राइक रेट उनका दुश्मन बनता दिखा लेकिन उनके कोच ने उनका बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्टार बल्लेबाज के बचपन के कोच ने इंडिया न्यूज पर बोलते हुए कहा, "कुछ लोग जो ये बकवास कह रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें मैच का संदर्भ नहीं पता, मैच की स्थिति क्या थी और टीम किस तरह संघर्ष कर रही थी। वो केवल खबरों में रहने के लिए बोलते हैं। सिर्फ इसलिए कि जब भी आप किसी सामान्य खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो आप समाचारों की सुर्खियों में नहीं आ पाते, लेकिन अगर आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो आपको समाचारों की सुर्खियों मिल जाती हैं।"