न्यूज़ीलैंड को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 259 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन इस मैच में भी भारतीय टॉप ऑर्डर ने धोखा दे दिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपने 4 विकेट सिर्फ 70 रन पर गंवा दिए। भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो भी पहली पारी में फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए।
विराट कोहली ने आउट होने से पहले एक रन बनाया। मिचेल सैंटनर ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें विराट कोहली का बड़ा विकेट एक फुलटॉस बॉल पर मिल जाएगा। भारतीय पारी के 24वें ओवर की चौथी बॉल पर विराट एक फुलटॉस बॉल को खेलने से चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई। बोल्ड होने के बाद खुद कोहली को भी यकीन नहीं हुआ कि वो कैसे आउट हो गए। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli out #ViratKohli #INDvsNZ pic.twitter.com/49ytD5Jewv
— Virat (@chiku_187) October 25, 2024
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन 259 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जोड़ा था जो कि एक दम सही फैसला साबित हुआ। इस मुकाबले के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बॉलिंग से धमाल मचा दिया और न्यूजीलैंड की पहली इनिंग के दौरान 23.1 ओवर गेंदबाज़ी करके महज़ 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, सुंदर के अलावा अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, यानी न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ दो ऑफ स्पिनर के सामने ही घुटने पर आ गई।