विराट कोहली जब से दक्षिण अफ्रीका आए हैं, तब से वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने नहीं आए हैं। इस बात से सभी दिग्गज और क्रिकेट फैंस नाराज़ हैं और अब विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस बात से हैरानी जताई है। राजकुमार शर्मा का मानना है कि उनका प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित ना करना समझ से परे है।
गौरतलब है कि सेंचुरियन टेस्ट के लिए प्री और पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को राहुल द्रविड़ और केएल राहुल ने संबोधित किया था। वहीं, भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ही जोहानिसबर्ग टेस्ट में दोनों मीडिया मीट को संबोधित किया था।
इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, "इसका कारण समझ से परे है। मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने कुछ नए नियम बनाए होंगे कि कौन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगा या मीडिया मैनेजर को अधिक अधिकार दिए गए होंगे, कि वो तय करेगा कि कप्तान जाएगा या नहीं।"