विराट कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी ()
मुंबई, 24 मई| अगले महीने शुरू हो रही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा है कि इस मैच को लेकर छाए जुनून पर खिलाड़ियों का कोई नियंत्रण नहीं है। कोहली ने हालांकि यह भी कहा कि वह इस मैच को अन्य मैच की तरह ही लेंगे।
मौजूदा विजेता भारत आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ही चार जून को अपने अभियान का आगाज करेगी। कोहली ने इस मैच को बड़ा मैच बताया है।
टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते हम स्टेडियम के बाहर की चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते। हम जानते हैं कि यह बड़ा मैच है, लेकिन दिमाग में इस मैच को लेकर कोई अंतर नहीं है।"