Virat Kohli completes 5,000 Test runs ()
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की।
राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में कोहली नाबाद हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
दिल्ली के निवासी 29 वर्षीय कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में दिग्गज सुनील गावस्कर ने सबसे तेजी से टेस्ट प्रारूप में 5,000 रन पूरे किए। उन्होंने 95 पारियों में यह कारनामा किया।