विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर बना दिया हैरत भरा रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले कप्तान बने
2 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड कोहली ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने का काम कर
2 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
कोहली ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने का काम कर दिखाया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में कोहली का यह पहला शतक है।
Trending
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि कोहली ने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे करने में सफल रहे हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने केवल 124 पारियों में 7000 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। ऐसा कर विराट ने महान लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
लारा ने कप्तान के तौर पर 7000 इंटरनेशनल कर 164 पारियों में बनाए थे।
Virat Kohli completes 7000 runs in International cricket as captain in just 124 innings. He is the quickest to the milestone surpassing Brian Lara who needed 164 innings.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) August 2, 2018
A difference of 40 Innings!!! #ENGvIND