भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में वो बल्ले से फ्लॉप रहे और जब फैंस उन्हें वनडे सीरीज में देखने के लिए बेताब थे तो खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वो शायद नहीं खेलेंगे। कोहली कथित तौर पर कमर में चोट लगने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे।
दोनों टीमें मंगलवार, 12 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में सीरीज के पहले वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक ये बताया गया है कि कोहली को तीसरे टी 20 के दौरान कमर में चोट लगी थी जिसके चलते वो तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विराट की चोट को लेकर फिलहाल अपडेट का इंतज़ार है और टीम प्रबंधन उन्हें खेलने का जोखिम नहीं उठाना चाहता। नतीजतन, पूर्व कप्तान को आराम दिया जा सकता है ताकि वो 14 और 17 जुलाई को लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में बाकी बचे दो वनडे मैचों के लिए अपनी फिटनेस हासिल कर सकें।