RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने IPL 2025 में किया बड़ा धमाका, एक ही मैच में तोड़ दिए कई रेकॉर्ड (Image Source: Google)
धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने IPL 2025 में एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और एक ही मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। लखनऊ के खिलाफ उनकी पारी ने सिर्फ टीम को मजबूती ही नहीं दी, बल्कि कोहली ने कुछ ऐसे आंकड़े भी पार कर लिए जो अब तक किसी बल्लेबाज़ के लिए सपना रहे हैं। इस मुकाबले में उनका बल्ला क्या बोला, ये जानना हर क्रिकेट फैन के लिए ज़रूरी है।
600+ रन पांच बार बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
विराट कोहली अब आईपीएल के इतिहास में पांच बार एक सीज़न में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले वो 2013, 2016, 2023 और 2024 में यह कारनामा कर चुके हैं।
600+ रन बनाने वाले खिलाड़ी (सीज़न वाइज़)
- विराट कोहली – 2013, 2016, 2023, 2024, 2025
- केएल राहुल – 2018, 2020, 2021, 2022
- क्रिस गेल – 2011, 2012, 2013
- डेविड वॉर्नर – 2016, 2017, 2019