RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने IPL 2025 में किया बड़ा धमाका, एक ही मैच में तोड़ दिए कई रेकॉर्ड; नहीं पता तो अब जान लीजिए
आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार (27 मई) को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 30 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने IPL 2025 में एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और एक ही मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। लखनऊ के खिलाफ उनकी पारी ने सिर्फ टीम को मजबूती ही नहीं दी, बल्कि कोहली ने कुछ ऐसे आंकड़े भी पार कर लिए जो अब तक किसी बल्लेबाज़ के लिए सपना रहे हैं। इस मुकाबले में उनका बल्ला क्या बोला, ये जानना हर क्रिकेट फैन के लिए ज़रूरी है।
600+ रन पांच बार बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
विराट कोहली अब आईपीएल के इतिहास में पांच बार एक सीज़न में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले वो 2013, 2016, 2023 और 2024 में यह कारनामा कर चुके हैं।
600+ रन बनाने वाले खिलाड़ी (सीज़न वाइज़)
- विराट कोहली – 2013, 2016, 2023, 2024, 2025
- केएल राहुल – 2018, 2020, 2021, 2022
- क्रिस गेल – 2011, 2012, 2013
- डेविड वॉर्नर – 2016, 2017, 2019
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी का रिकॉर्ड
लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली की 54 रनों की पारी ने उन्हें एक और खास मुकाम पर पहुंचा दिया। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी
- विराट कोहली – 63
- डेविड वॉर्नर – 62
- शिखर धवन – 51
- रोहित शर्मा – 46
- केएल राहुल – 40
- एबी डिविलियर्स – 40
एक ही टीम के लिए 9000+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
विराट ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने किसी एक टी20 टीम के लिए 9000 रन बनाए हों। उन्होंने RCB के लिए ये मुकाम हासिल किया।
एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (T20 क्रिकेट)
- विराट कोहली – 9030 (RCB)
- रोहित शर्मा – 6060 (MI)
- जेम्स विंस – 5934 (हैम्पशायर)
- सुरेश रैना – 5528 (CSK)
- एमएस धोनी – 5314 (CSK)
एक सीज़न में 10 फिफ्टी बनाने से सिर्फ दो कदम दूर
आईपीएल 2025 में कोहली अब तक 8 फिफ्टी बना चुके हैं। अगर वो अगले दो मैचों में दो और अर्धशतक जड़ते हैं, तो वो एक सीज़न में 10 फिफ्टी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
आईपीएल में एक सीज़न में सबसे ज्यादा फिफ्टी
- डेविड वॉर्नर – 9 (2016)
- केन विलियमसन – 8 (2018)
- डेविड वॉर्नर – 8 (2019)
- फाफ डु प्लेसिस – 8 (2023)
- विराट कोहली – 8 (2025)