विराट कोहली ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। साथ ही सबसे तेज ये कारनामा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ा इतिहास अपने नाम कर लिया। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
विराट कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 25 रनों की जरूरत थी। भारतीय पारी के 13वें ओवर में उन्होंने यह लक्ष्य हासिल किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा 28,001 तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।