विराट कोहली ने 100वां शतक ठोककर रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन- सचिन तेंदुलकर सबका रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी के पहल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी के पहल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके औऱ दो छक्के जड़े। बता दें कि कोहली के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का यह 100वां शतक है।
तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
Trending
कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन को पछाड़कर संयुक्त रूप से 15वें नबंर पर आ गए हैं। कोहली के इस फॉर्मेट में 30 शतक हो गए हैं, वहीं ब्रैडमैन के नाम 29 शतक दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया में में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी क्रिकेटर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर (6 शतक) को पछाड़ते हुए कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के वॉली हैमंड की बराबरी की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वां शतक है और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले विदशी क्रिकेटर बने हैं।
Most Test Centuries in Australia (Indians)
— (@Shebas_10dulkar) November 24, 2024
7 -
6 - Sachin Tendulkar
5 - Sunil Gavaskar
4 - VVS Laxman
3 - Cheteshwar Pujara#INDvAUS
सुनील गावस्कर की बराबरी
बतौर भारतीय बल्लेबाज एक देश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में कोहली पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर ही सात टेस्ट शतक जड़े थे।
Most hundreds in professional cricket (Indians):
— Lalith Kalidas (@lal__kal) November 24, 2024
142 - Sachin Tendulkar (1124 innings)
100* - Virat Kohli (949)#INDvsAUS
फील्डिंग में भी किया कमाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (गैर विकेटकीपर) पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पैट कमिंस का कैच पकड़ते ही इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कोहली इस फॉर्मेट में 116 कैच पकड़ चुके हैं, वहीं तेंदुलकर ने 115 कैच पकड़े थे। 210 कैच के साथ राहुल द्रविड़ पहले, और वीवीएस लक्ष्मण 135 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Most catches by Indian fielders in Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 24, 2024
210 - Rahul Dravid
135 - VVS Laxman
116 - Virat Kohli
115 - Sachin Tendulkar
108 - Sunil Gavaskar