विराट कोहली ने 100वां शतक ठोककर रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन- सचिन तेंदुलकर सबका रिकॉर्ड तोड़ा (Image Source: Twitter)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी के पहल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके औऱ दो छक्के जड़े। बता दें कि कोहली के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का यह 100वां शतक है।
तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन को पछाड़कर संयुक्त रूप से 15वें नबंर पर आ गए हैं। कोहली के इस फॉर्मेट में 30 शतक हो गए हैं, वहीं ब्रैडमैन के नाम 29 शतक दर्ज हैं।