India vs England 3rd ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी वनडे में 55 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का जड़ा। लगातार दूसरे मुकाबले में आदिल रशीद की गेंद पर आउट होकर कोहली पवेलियन लौटे। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने कुछ गजब रिकॉर्ड बनाए।
एशिया में सबसे तेज 16000 रन
अपने अर्धशतक में कोहली ने एशिया में 16000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए औऱ वह सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 340 पारियों में यह मुकाम हासिल कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 353 पारियां खेली थी।
Fastest to reach 16000 runs in Asia
— (@Shebas_10dulkar) February 12, 2025
340 Inngs - Virat Kohli*
353 Inngs - Sachin Tendulkar
360 Inngs - K Sangakkara
401 Inngs - M Jayawardene#INDvENG